योगी सरकार के खिलाफ कल राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी सपा

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 05:56 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जनसमस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन देगी।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि तहसील स्तर पर बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाली, नौजवानों की बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था और पूर्व मंत्री, सांसद आजम खान और उनके द्वारा स्थापित मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के विरुद्ध बदले की कार्रवाई के विरोध में सपा विशाल धरना देगी। इस दिन तहसील स्तर पर आयोजित धरना कार्यक्रम में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सरकारी तौर पर आर्थिक मदद न होने की स्थिति में इस मुद्दे को भी ज्ञापन में शामिल किया जाएगा। धरना शांतिपूर्ण और बड़ी संख्या में जनभागीदारी के साथ संपन्न होगा। इसमें बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा>

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को पूर्वाह्न जीपीओ पार्क, हजरतगंज, लखनऊ में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास उनके प्रिय भजनों, राष्ट्रगान और देश प्रेम के अन्य गीतों के साथ गांधीजी के जीवनदर्शन पर चर्चा करते हुए उनकी कल्पना के भारत के निर्माण के लिए संकल्प लिया जाएगा। सभी जिला मुख्यालयों पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।








 

Deepika Rajput