सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 02:44 PM (IST)

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नए साल की खुशियां मातम में उस वक्त बदल गई जब एक एक सपा कार्यकर्ता की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। बुधवार की रात को हमले के बाद परिजन उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली के हरना की गली की है। जहां पर नए वर्ष की रात युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि देर रात घर लौटते समय दबंगों ने 22 वर्षीय युवा सपा नेता प्रियांशु ओझा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद खून से लथपथ प्रियांशु को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने भी मौत की पुष्टि कर दी।

आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर प्रियांशु की हत्या कर दी। कई वर्षों से विवाद चल रहा था। वहीं मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के पिता ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static