वाराणसी हादसे को लेकर केशव मौर्य के घर के बाहर SP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नेम प्लेट पर पोती कालिख

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 09:32 AM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम वाराणसी की घटना को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नेम प्लेट पर कालिख भी पोती।  

दरअसल, समाजवादी छात्र युवजन सभा के कार्यकर्ताओं की मांग है कि फ्लाईओवर गिरने से वाराणसी में जो हादसा हुआ है उसकी न्यायिक जांच हो और जो भी दोषी पाया जाए चाहे वो ठेकेदार हो या अधिकारी उस पर सरकार कार्रवाई करें। कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य अपने पद से इस्तीफा दें। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग भी किया। फिलहाल पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि, वाराणसी में मंगलवार को पुल गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। लापरवाही के चलते फ्लाइओवर के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 4 अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। फ्लाईओवर का निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन करवा रहा था।
 

Deepika Rajput