सपा में मची कलह पर बोले मुलायम-पार्टी और परिवार एक है

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 06:18 PM (IST)

लखनऊ: कई दिनों ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में मचा घमासान मंगलवार को शांत हो गया। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वह ताउम्र राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलते रहेंगे। वहीं सपा में चल रही कलह के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार में सब ठीक है। 

‘मुख्यमंत्री बनने का कोई विचार नहीं’ 
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अब तो अक्टूबर खत्म हो रहा है, दो महीने के लिए क्या मुख्यमंत्री बनें। फिलहाल मेरा मुख्यमंत्री बनने का कोई विचार नहीं। 

अमर पर क्या बोले मुलायम
अमर सिंह को पार्टी से निकालने के सवाल पर मुलायम ने कहा कि उन्हें पार्टी से नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है। 

अखिलेश ही हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल पर मुलायम ने कहा कि मुख्यमंत्री पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। अखिलेश ही मुख्यमंत्री बने रहेगें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साल 2017 के चुनाव में पार्टी को बहुमत मिलने पर सीएम का फैसला किया जाएगा।

राम गोपाल के बयान का कोई महत्व नहीं
सपा के महासचिव राम गोपाल द्वारा दिए गए बयान पर मुलायम ने कहा कि उनके बयान का कोई महत्व नहीं है। 

Up News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें