स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से आ रही थी आवाज, दरवाजा खोलते ही उड़े ड्राइवर के होश

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 03:35 PM (IST)

इटावाः यूपी के इटावा में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के ड्राइवर आराम कर रहे थे कि तभी कुछ आवाजें आने लगी। वहीं जब ड्राइवरों ने गाड़ी का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए।

दरअसल बीसीएच इटावा स्पेशल मालगाड़ी सुबह साढे 6 बजे केडीएलपी स्टेशन से यूरिया खाद लेकर आई थी। मालगाड़ी को मालगोदाम क्षेत्र में खाद उतारने के लिए लगाया गया था और इसका इंजन 10 नंबर रेल लाइन पर खड़ा हुआ था। रात के समय चोरों ने मौका पाकर इंजन के नोज कम्पार्टमेंट में लगे 2 दरवाजे, फायर सिलेंडर के स्टैंड, सेफ्टी क्लेम्प व अन्य सामान चोरी कर लिया।

वहीं ड्राइवर बंटी सिंह व सहायक ड्राइवर अवनीश कुमार आराम कर रहे थे, तो उन्हें कुछ आवाज आई। जब उन्होंने इंजन का दरवाजा खोला तो वह अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। ड्राइवरों को काफी सामान गायब मिला। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात उप स्टेशन अधीक्षक व आरपीएफ को दी। सूचना के बाद ड्राइवर ने ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर-1 पर खड़ा कर दिया।