ममता के समर्थन में बोले जयंत- किसी भी हद तक जाकर सत्ता में आना चाहती है मोदी सरकार

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 11:21 AM (IST)

लखनऊः कोलकाता में शारदा चिटफंड घोटाले में रविवार शाम को पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम के पांच अफसरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। जिसके बाद केंद्र और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार आमने-सामने आ गई हैं। इसी कड़ी में ममता सरकार के समर्थन के लिए कई राजनेता आगे आए हैं।

वहीं राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी के समर्थन में कहा कि बंगाल से आ रही खबरों से परेशान हूं। मोदी सरकार किसी भी हद तक जा कर सरकार में आना चाहती है। जो लोग एजेंडे को समझने वाले हैं ममता जी उन सभी लोगों का समर्थन कर रही हैं।

इसी कड़ी में सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भी ममता का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आज ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पिछले पांच वर्षों में राजनैतिक लोगों द्वारा दुरुपयोग करने के चलते सीबीआई, ईडी और दूसरी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बेतहाशा गिरी है।


 

Tamanna Bhardwaj