बुलंदशहर हिंसा पर बोले मौर्य- जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी को नहीं मानना चाहिए आरोपी

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 05:36 PM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुलंदशहर हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत जल्दबाजी है किसी को आरोपी मान लेना।

मुख्य आरोपी योगेश राज की गिरफ्तारी नहीं हो पाने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि अभी मामले की एसआईटी जांच चल रही है, जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती है। तब तक किसी को अपराधी नहीं मानना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच चल रही है और जब तक जांच की सच्चाई सामने नहीं आ जाती किसी को भी आरोपी मान लेना जल्दबाजी होगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस घटना की क्या सच्चाई है वह पता चलना जरुरी है। क्या पता यह एक शरारत हो, या किसी प्रकार की साजिश थी। उन्होंने कहा कि घटना की सच्चाई के पीछे पहुंचना बहुत जरुरी है। उसके बाद ही घटना के बारे में पता चलेगा जिसके बाद उसी अनुरुप मुकदमा तैयार किया जाएगा। बता दें कि केशव मौर्य अपने गृह जनपद दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं।

Tamanna Bhardwaj