संगम नगरी में माघ मेले को लेकर श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 10:50 AM (IST)

गोरखपुर: यूपी परिवहन निगम ने संगम नगरी पर लगने वाले माघ मेला की तैयारी पूरी कर ली है। 12 से 23 जनवरी तक पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को माघ मेला का स्नान कराने के लिए रोडवेज ने 326 बसों को चलाने का निर्णय लिया है। यह सभी बसें गोरखपुर और जोन के विभिन्न डिपो से इलाहाबाद संगम के बीच चलाई जाएंगी।

बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर पर 16 जनवरी और बसंत पंचमी के अवसर पर 22 जनवरी को विशेष स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए परिवहन निगम एक-एक बिंदुओं की समीक्षा कर रहा है। मोबाइल वाहनों से मेला बसों की निगरानी की जाएगी।

श्रद्धालुओं, बस चालक और परिचालकों को कहीं कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएंगे। संगम तट पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। श्रद्धालुओं को बसों की जानकारी दी जाएगी।