राष्ट्रविरोधी बयान देने के मुकदमे में कोर्ट में नहीं पहुंचे आजम, मिली ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 11:35 AM (IST)

लखनऊः सपा के कद्दावर नेता आज़म खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने आज़म को तय तारीख पर अदालत में हाजिर होने के लिए कहा है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि उपस्थित ना होने पर गैरजमानती वारंट सहित कार्रवाई की जाएगी।

आज़म खान पर 27 जून 2017 की घटना के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें उनपर राष्ट्र विरोधी बयान देने का आरोप लगाया है। आज़म के अधिवक्ता की ओर से माफी अर्जी दाखिल की गई है। कोर्ट ने अर्जी मंजूर करते हुए तय तारीख पर उपस्थित होने की चेतावनी दी है। बता दें कि इस मामले के अलावा आज़म पर 2 और मामले भी लंबित हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2019 को होगी।

Ruby