PM मोदी के स्वागत में किया गया विशेष गंगा आरती, फूलों से लिखा गया Welcome

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 11:07 AM (IST)

वाराणसीः देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। जहां वह करोड़ों की सौगात देंगे। ऐसे में उनके भव्य स्वागत के लिए बनारस में लोकगीत के साथ-साथ धार्मिक तरीके से भी उनका स्वागत किया जाएगा। इसी कड़ी में पीएम मोदी के नाम से विशेष गंगा आरती की गई तो वहीं आरती में उनके तस्वीर को शामिल कर के फूलों से स्वागत लिखा गया।

इस बाबत गंगा आरती संचालक श्रवण कुमार ने बताया कि वैसे तो वाराणसी के अस्सी घाट पर प्रत्येक दिन गंगा आरती होती है जिसे देखने के लिए देश दुनिया के लोग आते हैं लेकिन आज आरती को विशेष रूप से किया गया आज के गंगा आरती में पीएम मोदी के नाम से संकल्प लिया गया तो वही उनके स्थान पर उनकी तस्वीर रखी गई इसके साथ ही फूलों से स्वागत लिखकर पीएम मोदी का बनारस में स्वागत किया गया । लोग अपने सांसद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर स्वागत करते हैं स्वागत में काशी की सभी परंपरा संस्कृति और अध्यात्म शामिल होता है उन्ही तरीकों में से एक स्वागत यह भी शामिल है जो यह बताता है कि काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static