प्रयागराज संगम व मनिकापुर के बीच चलेगी कल से विशेष ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 10:15 AM (IST)

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज संगम और मनिकापुर स्टेशन तक दैनिक विशेष ट्रेन 10 जनवरी से आगामी 14 मार्च तक तथा मनकापुर-प्रयागराज संगम दैनिक विशेष ट्रेन 11 जनवरी से 15 मार्च तक चलायी जायेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 04231 प्रयागराज संगम-बस्ती विशेष ट्रेन 11 जनवरी से 15 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को तथा 04232 बस्ती-प्रयागराज संगम विशेष गाड़ी 11 जनवरी से 15 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी।

इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04233 प्रयागराज संगम-मनकापुर दैनिक विशेष गाड़ी 10 जनवरी से 14 मार्च तक प्रतिदिन प्रयागराज संगम से 18.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मनकापुर 00.50 बजे पहुॅचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04234 मनकापुर-प्रयागराज संगम विशेष गाड़ी 11 जनवरी से 15 मार्च तक प्रतिदिन मनकापुर से 02.50 बजे प्रस्थान कर 08.50 बजे पहुंचेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 04231 प्रयागराज संगम-बस्ती विशेष गाड़ी 12 जनवरी से 16 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयागराज संगम से 04.20 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04232 बस्ती-प्रयागराज संगम विषेष गाड़ी 12 जनवरी से 16 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को बस्ती 13.50 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज संगम 20.45 बजे पहुंचेगी।
 

Tamanna Bhardwaj