14 जून से चलेगी वाराणसी-मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशन ट्रेनें, जानिए कहां-कहां होगा रूट

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 08:00 PM (IST)

वाराणसीः रेलवे प्रशासन उत्तर प्रदेश के वाराणसी और बिहार के मुजफ्फरपुर के बीच द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़यिों का संचालन 14 जून से शुरू करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05162 एवं 05161 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन मंडुवाडीह (बनारस) एवं मुजफ्फरपुर जंक्शन से 14 जून, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार शुरू करेगा।

इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। गाड़ी संख्या 05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मंडुवाडीह से 07.25 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 07.45, मऊ से 09.12, देवरिया सदर से 10.28, गोरखपुर से 11.55, बगहा से 14.15, हरिनगर से 14.38,नरकटियागंज से 14.58, चनपटिया से 15.19, बेतिया से 15.35, सगौली से 16.05, बापूधाम मोतीहारी से 16.26 तथा चकिया से 16.55 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 18.09 बजे पहुंचेगी। 

कुमार ने बताया कि वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 जून से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे प्रस्थान कर चकिया से 20.16, बापूधाम मोतीहारी से 20.42, सगौली से 21.00, बेतिया से 21.19, चनपटिया से 21.36, नरकटियागंज से 22.00, हरिनगर से 22.22, बगहा से 22.45, दूसरे दिन रात गोरखपुर से 01.50 बजे, देवरिया सदर से 02.44, मऊ से 04.05 तथा वाराणसी से 05.45 बजे छूटकर मंडुवाडीह (बनारस) 06.00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह-लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी का 01,साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static