जहरीली स्मॉग कम करने के लिए लखनऊ में हुआ पानी का छिड़काव

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 12:48 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में वैज्ञानिकों की बैठक के बाद बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृत्रिम बारिश के आदेश दिए थे। जिसका पालन करते हुए शुक्रवार को लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा का अभियान जारी रहा। जिसमें फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

राजधानी के सबसे पॉश इलाके हज़रतगंज और लालबाग से इस अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान इलाके में सभी सड़कों और पेड़ों पर दवा युक्त पानी का छिड़काव किया गया, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण लाया जा सके।

बता दें, मंगलवार रात प्रमुख सचिव अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट की एक टीम ने यूपी प्रदूषण और पर्यावरण विभाग के साथ मिलकर सीएम योगी को कृत्रिम बारिश पर प्रेजेन्टेशन दिया था। जिसका आज प्रैक्टिकल देखने को मिला।