राम मंदिर निर्माण में लगेगा श्रीलंका के ‘सीता एलिया’ का पत्थर, माता सीता को यहीं कैद किया था रावण

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 11:53 AM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण को लेकर दुनिया भर के भक्तों का उत्साह चरम पर है। ऐसे में भक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं तो मंदिर में जयपुर व मिर्जापुर के विशेष पत्थर लगने की भी तैयारी है। वहीं अब श्रीलंका से एक विशेष पत्थर मंगाया गया है। ये पत्थर ‘सीता एलिया’ नामक स्थान से मंगाया है। जहां पर माता सीता को बंदी के रूप में रखा गया था।

बता दें कि सीता एलिया से लाया गया पत्थर राम मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल होगा। पत्थर को भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंदा मोरागोडा द्वारा लाए जाने की संभावना है। दरअसल श्रीलंका के सीता एलिया में देवी सीता का एक मंदिर है और कहा जाता है कि ये वो ही जगह है जहां पर उन्हें रावण ने बंदी बनाकर रखा था। इसी जगह पर माता सीता नियमित रूप से भगवान राम से अपने बचाव के लिए प्रार्थना करती थीं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi