रामनगरी अयोध्या में मंदिर खुलने के बाद श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का खुला कार्यालय

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 08:07 PM (IST)

अयोध्याः कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से देशभर के तमाम मंदिरों के कपाट खुल गए हैं। रामनगरी अयोध्या में भी सोमवार से मंदिरों में दर्शन शुरू हो गया है।  इसके साथ ही श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कैंप कार्यालय भी खुल गया।

बता दें कि विधिवत पूजा और अनुष्ठान के बाद वीएचपी के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर समतलीकरण का काम पूरा हो गया है। निर्माण इकाई भी अपना काम जल्द शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण शुरू करने से पहले इसके सही संचालन के लिए बैठकें चल रहीं हैं। मंदिर परिसर में धार्मिक महत्व के स्थलों को शुद्ध करने का कार्य पहले से चल रहा है। इसी क्रम में एक पूजा कुबेर टीला स्थल पर भगवान शिव के रूद्राभिषेक की भी है। उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी होने के बाद ट्रस्ट मंदिर निर्माण की तारीख घोषित करेगा। सभी तरह से तैयारी चल रही है।

 

Author

Moulshree Tripathi