SC/ST एक्ट पर बोले श्रीकांत शर्मा- नहीं होने देंगे दुरुपयोग

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 12:45 PM (IST)

लखनऊः एससी-एसटी एक्ट को लेकर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट) का दुरुपयोग नहीं होगा और न ही किसी का अनावश्यक उत्पीड़न होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। भाजपा सरकार सुनिश्चित करेगी कि इस कानून का दुरुपयोग न हो और इसकी आड़ में राजनीतिक द्वेष के तहत कोई भी किसी को उत्पीड़ित न कर सके।

उर्जा मंत्री ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों व दबे कुचले लोगों को सम्मान देने की पक्षधर है। कांग्रेस, सपा और बसपा पर उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल लंबे समय से जाति व धर्म की राजनीति के जरिये देश को विभाजित करने का काम करते रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि ये विरोधी दल हताश व निराश हैं, तथा देश की प्रगति को रोकने के लिए षड्यंत्र करके अराजकता व जातीय हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं।लेकिन देश में अब न तो जाति कार्ड चलेगा और ना ही धर्म का कार्ड। देश में सिर्फ विकास कार्ड चलेगा। 

Tamanna Bhardwaj