संजय निरुपम के बयान पर BJP का जवाब- अब हिंदू धर्मस्थलों का विकास भी नहीं देख पा रही कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 11:57 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब हिंदू धर्मस्थलों का विकास भी नहीं देख पा रही है।

श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि प्रभु राम के अस्तित्व को नकारने वाली हिंदू विरोधी कांग्रेस, अब हिंदू धर्मस्थलों का विकास भी नहीं देख पा रही है। यह उसकी संकीर्ण सोच है, जो उसे वाराणसी में पीएम के नेतृत्व में हो रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास में भी राजनीति लग रही है। गौरतलब है कि निरुपम ने वाराणसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की थी।

उन्होंने कहा कि, वाराणसी के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना है वो औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं क्योंकि उन्होंने यहां पर कॉरिडोर के नाम पर सैकड़ों मंदिरों को तुड़वाया और जजिया कर के तौर पर विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर 550 रुपये की फीस लगाई है।

 

Deepika Rajput