सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की घटना को SSP ने बताया निराधार, कहा- भ्रामक खबरे न चलाएं मीडिया चैनल

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 04:00 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। इसी दौरान एक सिरफिरे युवक ने सल्फास की गोलियां लेकर उनके सामने पहुंच गया और सुसाइड करने की धमकी देने लगा। इस दौरान अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।  आनन- फानन में युवक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की पहचान हिमांशु दुबे जौनपुर निवासी के रुप में हुई है। हिमांशु ने बताया मंत्री जी के द्वार मेरा काम नहीं किया गया जिससे आहत होकर यह कदम उठाया। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कतिपय मीडिया चैनल के द्वारा  कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमला करने की खबर चलाई गई है। जो पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने मीडिया चैनलों से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे भ्रामक खबर न चलाए। अन्यथा जांच कर उनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 



बता दें कि मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का है। यहां  प्रयागराज (पश्चिमी) विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह धूमनगंज इलाके के मुंडेरा में स्थित चुनाव कार्यालय नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। इसी दौरान युवक ने सल्फास की गोलियां लेकर कर आत्महत्या करने की धमकी दी गई।  फिलहाल इस मामले में प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने बताया मंत्री पर हमले की खबर पूर्ण रुप से निराधार है। युवक उन्हीं का कार्यता बताया है। 

Content Writer

Ramkesh