Corona virus: सड़कों पर उतरकर SSP ने बांटे मास्क, कहा- अगली बार पकड़े गए तो...

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 06:09 PM (IST)

इटावा: इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश सिंह ने आज बिना मास्क लगाकर दिखने वाले लोगों को मास्क बांटें। इसके साथ ही अगली बार के लिए सख्त हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि इस बार तो उनको पुलिस की तरफ से मास्क दिए जा रहे हैं, लेकिन अगली बार जब वह पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश सिंह का कहना है कि कोरोना की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की जरूरत है और मास्क लगाने से कई फायदे भी हैं। जैसे कोरोना वायरस का असर भी नहीं होगा और दूसरे आम लोग पुलिस कार्रवाई से बच सकते है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj