Holi 2025: SSP डॉक्टर विपिन ताडा ने पुलिस लाइन में जवानों संग खेली होली, 'बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…' गाने पर जमकर किया डांस
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 02:40 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में कल होली का पावन त्योहार हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। इस दौरान हर जगह लोग खुशी में एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आए। साथ ही साथ इस पावन त्यौहार के मौके पर लोग जमकर एक दूसरे के साथ थिरकते हुए भी नजर आए। वहीं प्रदेश भर में होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराए जाने के बाद आज पुलिसकर्मी होली का मजा लेते हुए नजर आए। जहां मेरठ पुलिस लाइन की बात की जाए तो मेरठ पुलिस लाइन में आला पुलिस अधिकारी भी पुलिसकर्मियों के साथ सुबह से ही होली के रंग में रंगे हुए नजर आए।
इस दौरान अजब-गजब नजारे भी देखने को मिले जहां अपनी सख्ती और अनुशासन के चलते एक सख्त पुलिस अधिकारी की छवि रखने वाले एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा भी पुलिस कर्मियों के बीच उन्हें रंग लगाने के साथ-साथ गानों की धुनों पर थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान एसएसपी गानों की धुनों "बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी सीधी सादी छोरी शराबी हो गई" पर जमकर जमकर ठुमके लगाए।
बता दें कि ये नज़ारा है मेरठ के पुलिस लाइन का जहां पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को जमकर रंग लगा रहे हैं। इन सब के बीच गानों की धुनों पर ये जनाब जो रंग लगी हुई हालत में गानों के धुनों पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये जनाब हैं मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा। कहा जाए तो एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा की छवि काफी सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में है लेकिन आज होली के रंग में ये भी रंगे हुए नजर आ रहे हैं और अपने साथी पुलिस कर्मियों को अबीर गुलाल लगाने के साथ-साथ उनके साथ गानों की धुनों पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।