मुजफ्फरनगर पुलिस लाइनः 75 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएसपी ने फहराया तिरंगा

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 11:32 AM (IST)

मुजफ्फरनगरः पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें तरह सरकारी अमला तिरंगा को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। वही मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में एसएसपी विनीत जायसवाल ने समस्त पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया।



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी विनीत जायसवाल ने समस्त पुलिस स्टाफ के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस को मनाते हुए राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया। तो वहीं उन्होंने समस्त पुलिस स्टाफ को संविधान के प्रति एवं समस्त पुलिस स्टाफ को अपने ड्यूटी के प्रति भी ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई।

वही जिले के 21 थानों में तैनात थाना प्रभारियों एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन में बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के तहत ध्वजारोहण किया गया। मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जेसवानी ध्वजारोहण के दौरान पुलिस स्टाफ के अतिरिक्त कार्यशैली में भी निपुण रहने के निर्देश दिए।



एसएसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, हम सभी की वर्दी एक जैसी होती हैं। हम में कोई बड़ा और छोटा नहीं होता इसलिए हम सभी को देश के प्रति एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना है और इमानदारी से अपनी ड्यूटी को करना है।

किसी भी एक पुलिसकर्मी की सराहनीय कार्य के चलते समस्त पुलिस विभाग को सम्मानित किया जाता है। ठीक उसी तरह हमारे पुलिस स्टाफ की तरफ से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और ईमानदारी से कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अपनी ड्यूटी को करना चाहिए।



ध्वजारोहण के बाद अति सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को देश के राष्ट्रपति की तरफ से दिए गए प्रशस्ति पत्र को एसएसपी विनीत जयसवाल ने उन पुलिस स्टाफ को देकर सम्मानित कर, उनका मनोबल बढ़ाया। तत्पश्चात समस्त पुलिस स्टाफ को मिठाई वितरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj