वाराणसी में SSP ने एक ही थाने के 63 सिपाहियों को किया लाइनहाजिर

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 04:37 PM (IST)

वाराणसीः सूबे में नई सरकार आने के साथ ही सही ढंग से ड्यूटी न करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। ताजा मामले अनुसार वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नितिन तिवारी ने लंका थाने में तैनात 63 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। इस फैसले से महकमे में हड़कंप मच गया है।

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि थाने में काफी समय से जमे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं कर रहे थे। वे अपनी बीट पर जाने के बजाय अन्य कामों में ज्यादा रुचि दिखाते थे। कुछ ऐसे भी सिपाही हैं जो विवादित जमीन और मकान कब्जा कराने के साथ बदमाशों के संपर्क में हैं। इसके चलते क्षेत्र में अपराध अचानक बढ़ गए। सिपाही सही ढंग से काम करें तो अपराध स्वत: बंद हो जाए। सभी थाना व चौकी प्रभारियों से ऐसे सिपाहियों की रिपोर्ट मांगी है।