SSP कलानिधी नैथानी ने संभाली यातायात की कमान, सड़क पर उतरकर काटा चालान

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 05:08 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुधारने की कड़ी में गुरुवार को शहर में अतिक्रमण और अवैध पार्किग के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। एसएसपी कालानिधि नैथानी ने 408 वाहनों के चालान किए गए। दर्जनों वाहन सीज किए गए और करीब 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीओ हजरतगंज, एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी समेत पूरे शहर का पुलिस बल सड़कों पर उतरा। एसएसपी और सीओ अभय कुमार मिश्र ने अशोक मार्ग पर लगे ठेले खोमचे हटवाए।

उधर, एएसपी पश्चिम ने पश्चिमी क्षेत्र में नक्खास, मेडिकल कॉलेज और चौक में सघन अभियान चलाया। एसएसपी के मुताबिक पूरे शहर में अवैध पार्किग में सड़क पर खड़े 285 वाहनों पर चस्पा चालान किया गया। 85 ई-चालन किए गए और 38 ई-रिक्शों का चालान किया गया।

 

 

 

 

 

Ruby