अलविदा जुमे की नमाज को लेकर SSP ने निकाला फ्लैग मार्च, जनता से की ये अपील

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 09:17 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार के आदेश के बाद लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है वहीं उसी दौरान रमजान के पवित्र महीने को लेकर और रमजान के आखिरी जुमा को लेकर एसएसपी बृजेश सिंह पुलिस काफिले के साथ शहर का गश्त करने निकले।

उन्होंने  इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पहुंचकर जनता से अपील की है कि कोविड-19 के चलते प्रदेश भर में धारा 144 लागू है और कोरोना के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन लागू है ऐसे में आप लोग अलविदा की नमाज अपने घर में ही सुरक्षित रह कर अदा करें। वही जनता से भी अपील की जरूरत पड़ने पर ही आप लोग घर से बाहर निकले और जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें जिससे आप कोरोना के संक्रमण में आने से बच सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static