SC/ST आयोग के उपाध्यक्ष के खिलाफ सैकड़ों दलितों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2016 - 08:18 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान): मेरठ के हस्तिनापुर थाना इलाके के सैकड़ों दलित ग्रामीणों और महिलाओं ने बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की अगुआई में एसएसपी ऑफिस और डीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। दरअसल, सपा सरकार के एसटी एससी आयोग के उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ पर आरोप है कि उनके द्वारा हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव रामराज की प्रधान संगीता के पति जितेंद्र पर झूठा मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें जेल में भेजने की धमकी दी जा रही है और उनपर प्रधानी छोडऩे के लिए दबाव बनाया जा रहे। पूर्व में भी ऐसा मुकदमा दर्ज कराया था।

क्षेत्र में लगातार दलितों का उत्पीड़ऩ किया जा रहा है। वहीं दलितों ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। सैकड़ों दलितों ने सड़कों पर नारेबाजी करते हुए पहले एसएसपी ऑफिस कूच किया और फिर डीएम कार्यालय में डीएम को ज्ञापन सौंपा और मामले में कार्रवाई की मांग की। दलितों का कहना है कि अगर इन्साफ नही मिला तो आंदोलन किया जायेगा।