परिजन की मौत पर कर्मचारियों ने सामुदायिक अस्पताल में ही लगा दिया ताला, मरीज परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 05:27 PM (IST)

मऊः मऊ के कोपागंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर मनमानी देखने को मिली। जहां किसी परिजन के यहां मौत हो जाने पर सारे कर्मचारी अस्पताल में ही ताला बंद कर गायब हो गए।​ ​स्थिति ये हुई कि गंभीर मरीजों को मजबूरी में जिला अस्पताल जाना पड़ा।

जब मरीजों और उनके परिजनों का हाल जाना गया तो पता चला कि कर्मचारी सुबह आए थे, लेकिन अचानक ही अस्पताल बंद कर चले गए। वहां किसी मरीज  के रिश्तेदार ने बताया कि किसी की मौत हो गई, जिस कारण अस्पताल में ताला बंद हो गया है। इसके बाद खोजबीन में एक नाबालिग स्वास्थ्य कर्मी मोहम्मद दानिश मिला, जो अस्पताल में आने वाले मरीजों को मरहम पट्टी आदि लगाने का काम करता है। उसने बताया कि अभी डॉक्टर घर चले गए हैं। बाकी लोग कहा हैं, उसकी जानकारी नही हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के इस मनमानीपूर्ण रैवेए पर मऊ के जिलाधिकारी कहते हैं कि सीएमओ और सीएमएस को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि मनमानी करने वाले और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।