स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना महामारी से बचाव एवं इलाज के लिए दी 1 करोड़ की धनराशि

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:15 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना महामारी से बचाव एवं इलाज हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था हेतु अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास निधि से 1 करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के द्दष्टिगत प्रदेशवासियों को और अधिक बेहतर इलाज एवं सुरक्षा दिए जाने हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था किए जाने हेतु यह धनराशि दी है।

स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि दो गज की दूरी, मास्क का जरूरी अनुपालन कर स्वयं को तथा दूसरों को सुरक्षित रखते हुए प्रदेश सरकार की इस वैश्विक महामारी के खिलाफ संघर्ष में अपना सहयोग प्रदान करें और सुरक्षित रहें।

Content Writer

Anil Kapoor