'प्रयागराज' के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, कैबिनेट में पास हुआ प्रस्ताव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:12 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई। इस दौरान 12 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें सबसे खास इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। नए नाम से संबंधित औपचारिकताओं को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। 

ये अहम प्रस्ताव हुए पासः-
-
इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने वाले प्रस्ताव पर लगी मुहर
-दुग्ध उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार पर मंजूरी
-ललितपुर जिले की तहसील पाली और तहसील सदर के परिसीमन से जुड़ा प्रस्ताव पास
-7 मेडिकल कॉलेजों के लिए बजट किया मंजूर 
-नई खांडसारी नीति पर लगाई गई मोहर
वहीं इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी पास हुए हैं। 
 

Deepika Rajput