मुफ्त में एलईडी और नाश्ते के लिए मची भगदड़, एक-दूसरे पर टूट पड़े लोग

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 11:27 AM (IST)

गोरखपुरः गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय में शहरी गरीब परिवार को निःशुल्‍क विद्युत संयोजन एवं सुगम संयोजन योजना के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें निशुल्क सेवाओं को पाने के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़ गए। स्थिति यह हो गई कि लोगों पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

दरअसल सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस अवसर पर लाभार्थियों को निःशुल्‍क विद्युत कनेक्‍शन प्रदान करने का निर्देश दिया था। जिसके चलते  मुख्‍यमंत्री के जाने के तुरंत बाद निःशुल्‍क एलईडी बल्‍ब और लंच पैकेट वितरण होना शुरू हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि काबू पाना मुश्किल हो गया। वितरण के दौरान लाभार्थियों में एलईडी बल्‍ब और लंच पैकेट लूटने के लिए होड़ मच गई। यह नजारा जिसने भी देखा वह दंग रह गया। लाभार्थियों में अधिकतर महिलाएं थीं, जो यह मौका चूकना नहीं चाहती थीं।