लखनऊ में पोषण मिशन योजना की शुरुआत, CM योगी ने 40 बच्चों को खुद कराया भोजन

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 11:12 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पोषण मिशन योजना की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने 40 बच्चों को खुद भोजन कराया। साथ ही किशोरियों को पोषण मिशन की पोटली दी गई। महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

सीएम ने कहा कि स्वस्थ रहने की पहली कुंजी स्वच्छता है। जिस देश का बचपन कुपोषण का शिकार हो उसका भविष्य नहीं होता। देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस योजना का आंरभ किया गया है। लगभग 25 जनपद इंसेफेलाइटिस की चपेट में आते थे, लेकिन सरकार और स्थानीय लोगों की मदद से इस पर काबू पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static