''मुख्यमंत्री सुपोषण योजना'' करें प्रारम्भ...'' सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 09:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सुपोषित उत्तर प्रदेश' की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए शनिवार को ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना' प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में टेक होम राशन (टी0एच0आर0) की इकाइयां स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की समीक्षा की और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर बल दिया। 

गरीब परिवारों को मिलेगी सौगात 
सीएम योगी ने कहा कि गम्भीर तीव्र कुपोषण (सैम) की समस्या को लेकर अब तक 'सम्भव अभियान' के अंतर्गत जो प्रयास किए गए हैं, उनसे उल्लेखनीय सुधार अवश्य हुआ है, लेकिन अभी भी सतत पोषण सहायता की महती आवश्यकता बनी हुई है। इसके द्दष्टिगत 03 से 06 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को प्रात:काल पौष्टिक स्वल्पाहार उपलब्ध कराने हेतु ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना' प्रारम्भ की जानी चाहिए। योगी ने कहा कि यह योजना डॉ. भीमराव आंबेडकर जीरो पॉवटरी मिशन के अंतर्गत चिन्हित गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। इसके साथ ही, आकांक्षात्मक जनपदों और आकांक्षात्मक विकासखण्डों को भी इससे लाभान्वित किया जाए। 

सीएम ने ये भी दिए निर्देश 
सीएम ने निर्देश दिए कि इसी भाव के साथ ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना' के सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना यथाशीघ्र तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने बच्चों में स्टंटिंग, अंडरवेट और वेस्टिंग जैसे पोषण मानकों की सतत मॉनीटरिंग पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से एकीकृत प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को प्रात:काल स्वल्पाहार के रूप में दूध, फल, पोषाहार आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन लाभार्थी परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें ‘मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना' के अंतर्गत गाय उपलब्ध कराई जाए। इससे परिवारों को एक ओर जहां गोसेवा का पुण्य प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर दूध की उपलब्धता से परिवार के पोषण स्तर में भी सुधार होगा। योगी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, आंगनबाड़ी के बच्चों आदि को स्वादिष्ट, सुपाच्य और क्वालिटी युक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static