आजम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब पत्‍नी के खिलाफ दूध की डेयरी मामले में शुरू हुई जांच

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:26 AM (IST)

रामपुरः सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर एक के बाद एक मुसीबत का पहाड़ टूट रहा है। अब आजम की पत्नी और राज्यसभा सांसद तजीन फातिमा के खिलाफ दूध की डेयरी मामले में जांच शुरू हुई है।

रामपुर में तजीन ने कामधेनु योजना के तहत दूध की डेयरी खोली थी। सपा शासन के दौरान कामधेनु योजना शुरू की गई थी। इस योजना की पात्रता और योजना के तहत दिए गए ऋण की जांच शुरू हो गई है। जिला स्तर पर गठित स्टैंडिंग कमेटी इस मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि, पुलिस ने मंगलवार को आजम खान के खिलाफ जबरन भैंस खोलने के आरोप मे दो और मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। जिसके बाद आजम पर मुकदमों की संख्या कुल मिलाकर 80 तक पहुंच गई है।

Deepika Rajput