गरीबों एवं कमजोर तबके के लिए ‘कटिया हटाओ, संयोजन पाओ’ योजना लागू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 09:55 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब एवं कमजोर जनता की सुविधा के लिए आगामी 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में ‘कटिया हटाओ, संयोजन पाओ’ योजना लागू की है। इस योजना में आर्थिक रूप से गरीब उपभोक्ताओं के कटिया कनेक्शन के स्थान पर नियमित बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

प्रमुख सचिव उर्जा एवं पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि गरीबों को भी बिजली मुहैया हो। इसके मद्देनजर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने यह योजना शुरू की है। योजना के तहत जगह-जगह कैंप लगाया जाएगा। इसमें गरीब उपभोक्ताओं को कटिया कनेक्शन नियमित करने के लिए आवेदन करना होगा। उनसे किसी भी प्रकार का जुर्माना लिए बगैर नियमित कनेक्शन दिया जाएगा।

यह सुविधा उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिनके घर की दूरी एलटी लाइन से 40 मीटर के भीतर होगी। शहरी क्षेत्र में कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को पहचान पात्र एवं भूस्वामित्व किराएदार एवं आवासीय पता देना होगा।

Deepika Rajput