UP: राज्यकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जून से मिलेगा बढ़ा वेतन

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 07:14 AM (IST)

लखनऊ : राज्य कर्मियों व पेंशनरों को अगले माह बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। राज्य सरकार महंगाई भत्ता व महंगाई राहत में चार प्रतिशत बढ़ोतरी करने जा रही है। मुख्यमंत्री स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर वित्त विभाग की ओर से शासनादेश जारी होना बाकी है।  



पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ, महंगाई भत्ता बढ़कर 42 प्रतिशत होगा
केंद्र सरकार ने 24 मार्च को अपने कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता व राहत 42 प्रतिशत कर दिया था। इसी के तहत प्रदेश में वित्त विभाग ने भी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत से 42 प्रतिशत किए जाने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के सचिव व राज्य कर्मचारी नेता ओंकारनाथ तिवारी ने कहा कि महंगाई भत्ता व महंगाई राहत में बढ़ोतरी से 16 लाख राज्य कर्मचारियों व 11.5 लाख पेंशनरों को फायदा होगा। पूर्व के चार महीनों का एरियर भविष्य निधि व बचत पत्रों में जमा किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ने से सरकार पर 296 करोड़ का हर महीने अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

Content Writer

Ajay kumar