प्रदेश सरकार भेदभाव के बगैर सभी के लिए कर रही काम: योगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 09:37 AM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार जाति और धर्म के भेदभाव के बगैर सभी के लिए तेजी से विकास के काम कर रही है।

जिला मुख्यालय पर 226 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पहले विपक्षी सरकार विकास के काम महजब और जाति के आधार पर करती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने 18 लाख आवास, 1 करोड़ बिजली कनेक्शन और 2.5 करोड़ परिवारों को शौचालय के निर्माण के लिए धनराशि बिना किसी भेदभाव के दी है।

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के पात्रों को लाभान्वित किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर रखा जाएगा।

 

Deepika Rajput