कल्बे जव्वाद पर बयान देकर एक बार फिर चर्चा में रिजवी, जानिए क्या है माजरा

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 03:21 PM (IST)

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी एक बार फिर चर्चा में हैं। वसीम रिजवी ने मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में पैसों की चोरी के मामले में अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद वो हाजिर नहीं हुए। जिसके चलते अदालत ने उनके घर की कुर्की नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है। 

रिजवी ने कहा कि पूर्व समाजवादी सरकार में वक्फ बोर्ड ने जव्वाद के खिलाफ करोड़ों की संपति को अवैध रुप से बेचे जाने और लगभग 7 करोड़ रुपये की आय में गड़बड़ी के सबूत पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्रवाई की थी, लेकिन सरकार की तरफ से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उसके बाद वक्फ बोर्ड ने अदालत में शिकायती मुकदमे दर्ज करवाए थे, जिस पर अब कार्रवाई होना शुरु हो गई है।

Deepika Rajput