बकरीद की नमाज अदा करने के बाद बोले आजम- हमेशा एक सा नहीं रहेगा वक्त

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 12:32 PM (IST)

रामपुरः ईद-उल-जुहा के मौके पर सपा के कद्दावर नेता आजम खान करीब एक महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों के साथ ईद-उल-जुहा की नमाज अदा की। नमाज के बाद आजम खान और बेटे अब्दुल्ला खान ने लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी।

इस दौरान आजम ने कहा कि कुर्बानी का मौका है। जिसकी जितनी कुर्बानी हो जाए, अच्छा है। ईद कुर्बानी मांगती है। मेरे पर लगे मुकदमों को लेकर आप सवाल कर रहे हैं। क्या आपको नजर नहीं आता, मुझ पर कोई मुकदमा नहीं है। सारे मुकदमे यूनिवर्सिटी और स्कूलों के ऊपर हैं। आपके हाथों में झाड़ू देना है। आपसे गुलामी कराना है। आपके हाथों में कलम कौन आने देगा? गैरों की शिकायत क्यों करते हो, अपनों से सवाल किया करो।

अफसरों पर भड़कते हुए आजम ने कहा कि हमेशा एक सा वक्त नहीं रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 40 रूलिंग ऐसी दी हैं, जिनमें 3 साल के बाद किसी को यह कहने का हक नहीं कि किसी का कब्जा है। सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदने वाला ट्रस्ट पौने चार बीघा जमीन की बेईमानी क्यों करेगा?

Deepika Rajput