विधानसभा से CM योगी का बयान, कहा- फरवरी में पूरा करेंगे बजट सत्र

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 02:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में पेश हुए अनुपूरक बजट पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमने जो वादे किए उसको पूरा करने का काम किया है। अनुपूरक बजट में स्वच्छ भारत मिशन पर फोकस किया गया है। वाराणसी में कैंसर संस्थान बनवाने पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र फरवरी में पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया है। इससे पहले भी बड़ा बजट पेश किया गया था। जो बजट पास कराया गया था उससे 2 लाख, 63 हजार करोड़ खर्च हो चुका है। बिना भेदभाव के काम करने के लिए बजट के आकार को बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि मंडी समितियां किसानों के शोषण के जरिया बन चुकी थी। हमारी सरकार ने मंडी समितियों को सुधारा है। 30 नवंबर तक 238 करोड़ रुपये की आय समितियों को मिली है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामे के बीच 85000054 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में केंद्र सरकार का 5 हजार, 18 करोड़ रुपये हिस्सा है तो वहीं राज्य सरकार का 3 हजार, 35 करोड़, 96 लाख का हिस्सा है। बजट पेश करने के बाद सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब कल सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरु होगी।
 

Deepika Rajput