BJP सरकार बनी तो देशद्रोह कानून को करेंगे सख्त: राजनाथ

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 05:19 PM (IST)

मिर्जापुरः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कहा कि कांग्रेस देशद्रोह के कानून को समाप्त करने की बात करती है, लेकिन बीजेपी की सरकार बनी तो हम इस कानून को इतना सख्त कर देंगे कि आंख दिखाने वालों की रूह कांप जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमारी सेनाओं ने हवाई हमले कर आतंकियों को नेस्तनाबूत कर दिया तो कांग्रेस ने मारे गए आतंकियों की संख्या पूछ ली। लाशें गिनने का काम गिद्धों का होता है, बहादुरों का नहीं। बता दें कि, गृहमंत्री ने बुधवार की सुबह मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इससे पहले मंगलवार शाम राजग की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के लिए बीएलजे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अब राहुल गांधी न्याय की बात कर रहे हैं, जबकि नेहरू से लेकर राजीव गांधी व सोनिया गांधी तक ने गरीबी हटाओं देश बचाओ का नारा दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबरा कर सपा-बसपा ने अल्पसंख्यकों को उनका भय दिखाकर वोट हथियाने के उद्देश्य से गठबंधन कर लिया, लेकिन यह गठबंधन बेअसर साबित हो रहा है। गठबंधन का प्रदेश में कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है। 
 

Deepika Rajput