राजनाथ बोले- पाक के टुकड़े होने पर इंदिरा की जयकार हो सकती है तो एयर स्ट्राइक पर मोदी की क्यों नहीं

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 04:15 PM (IST)

प्रतापगढ़ः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान के दो टुकड़े होने पर इंदिरा जी की जय-जयकार हो सकती है तो बालाकोट में एयर स्ट्राइक के लिए मोदी की क्यों नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि 1971 में जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे तो विपक्ष में रहे हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में इंदिरा जी की प्रशंसा की थी। उन्होंने अपने वोट की चिंता नहीं की थी। 1971 में सेना ने ही तो पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे और जय-जयकार इंदिरा जी की हुई थी। अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी की जय-जयकार क्यों नहीं हो सकती?

राजनाथ ने कहा कि एयरफोर्स ने जब बालाकोट पर हमला किया तो विपक्ष सवाल करता है कि कितनों को मारा। जो बहादुर हुआ करते हैं वो लाश नहीं गिनते। आजाद भारत देश और दुनिया में इतना बड़ा आतंकी ऑपरेशन कभी नहीं हुआ। सेना के जवानों ने जो किया मुझे पता है, लेकिन आपके साथ साझा न करने की मजबूरी है।

Deepika Rajput