नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले सिद्धार्थनाथ- स्वास्थ्य सेवाएं ठीक होने में लगेगा थोड़ा समय

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 03:20 PM (IST)

लखनऊः नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मोर्चे पर पहले से अधिक फिसड्डी साबित हुआ है। वहीं इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बयान जारी किया है।

सिद्धार्थनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं ठीक हो जाएंगी, लेकिन थोड़ा समय लगेगा । नीति आयोग की ये रिपोर्ट साल 2017 पर आधारित है। उस समय हमारी सरकार बनी थी। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है। राज्यपाल ने नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को तलब किया था।

बता दें कि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्वबैंक के तकनीकी सहयोग से तैयार नीति आयोग की ‘स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत' शीर्षक से रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में इंक्रीमेंटल रैंकिंग यानी पिछली बार के मुकाबले सुधार के मामले में 21 बड़े राज्यों की सूची में उत्तर प्रदेश 20वें स्थान पर रहा है।
 

Deepika Rajput