‘औकात में रहो, सरकार आज भी हमारी है’… मेरठ में पार्टी की जीत से उत्साहित BJP नेता ने SP को धमकाया

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 02:17 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): खुद को सभ्य और अनुशासित बताते हुए दूसरे राजनीतिक दलों को सभ्यता का पाठ पढ़ाने काले भाजपा नेता खुद कितने सभ्य और अनुशासित हैं इसकी बानगी मेरठ में देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भाजपा नेता और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा एक आला पुलिस अफसर को बीच सड़क धमकाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में भाजपा नेता भीड़ के बीच सड़क पर खड़े होकर एसपी से कह रहे हैं एसपी साहब बोलने का लहजा सीख लेना... सरकार कल भी हमारी थी, आज भी हमारी है और कल भी रहेगी।
PunjabKesari
बता दें कि मंगलवार मतगणना के दिन मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि में काउंटिंग हो रही थी। काउंटिंग खत्म होने के बाद सारे लोग मतगणना स्थल से लौटने लगे। तभी रेलवे फाटक के पास भाजपा नेता की पुलिस अफसरों से किसी बात पर बहस हो गई। तभी विनीत अग्रवाल शारदा ने एसपी क्राइम अनीत कुमार को सबके सामने धमकाया तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वही भाजपा नेता ने पहले इंस्पेक्टर को धमकाया और फिर एसपी क्राइम से बहसबाजी करते हुए नेताजी की मतदान स्थल पर कार ले जाने को लेकर पुलिस से कहासुनी हो गई। उन्होंने एसपी क्राइम को धमकाते हुए कहा कि आज भी हमारी सरकार है  और कल भी रहेगी। तुम जैसे अफसरों को ठीक कर चुका हूँ। जिसे सुनते ही एसपी भी भड़क गए। उन्होंने भाजपा नेता की गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया। किसी तरह शीर्ष अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
PunjabKesari
दरअसल, मंगलवार को मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना थी। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी अनीत कुमार सिंह को गेट पर तैनात किया गया था। विश्वविद्यालय परिसर में वाहन समेत कुछ लोगों को एंट्री दी जा रही थी। इसी बीच भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा वहां पहुंचे। उन्हें पुलिस कर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। जिस वजह से विनीत अग्रवाल शारदा की पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई। तभी एसपी क्राइम अमित कुमार भी आ गए। उन्होंने विनीत अग्रवाल शारदा को समझाने की कोशिश की तो नेताजी एसपी साहब से ही बहस करने लगे। इस दौरान नेताजी ने एसपी साहब से कहा कि आज भी हमारी सरकार है, और कल भी रहेगी। तुम जैसे कई अफसर को ठीक कर चुका हूं मैं। इतना सुनते ही एसपी क्राइम भी भड़क गए। जिसके बाद भी शारदा अग्रवाल ने कहा कि अब इज्जत की बात है, कार तो मतदान स्थल तक जाएगी। चाहे उन्हें एसपी देहात और एसएसपी से ही बात करनी हो। हालांकि अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद एसपी क्राइम और विनीत अग्रवाल शारदा को भी शांत कर दिया गया। लेकिन कहासुनी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि विनीत अग्रवाल शारदा लंबे समय से भाजपा की व्यापारिक राजनीति में सक्रिय हैं। विनीत शारदा वो नेता हैं जिन्हें 1 मिनट में कमल, कमल, कमल और मोदी, मोदी, मोदी का नाम जापने की प्रैक्टिस है। पहले भी चुनावी मंचों से विनीत शारदा ने एक मिनट में कईयों बार कमल, कमल कहकर सुर्खियां बटोरी हैं उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static