Amroha: सौतेली मां ने 4 साल की बेटी को पीट-पीट कर हत्या कर दी, शव प्लास्टिक में रखा
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:33 AM (IST)
Amroha: अमरोहा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी में रहने वाली शाइस्ता नामक महिला ने अपनी 4 साल की बेटी को पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने शव को प्लास्टिक के थैले में रखकर अपने दूसरे घर चली गई।
जब बच्ची परिवार में दिखाई नहीं दी, तो परिजनों ने शाइस्ता से पूछताछ की। आरोपी ने हत्या की वारदात स्वीकार कर दी, जिससे परिवार के लोग सकते में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी महिला शाइस्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की शादी इस्लाम नामक व्यक्ति से हुई थी, जो अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद करीब 2 महीने पहले शाइस्ता से विवाह कर चुका था। पहली पत्नी से बच्चे न होने के कारण इस्लाम ने एक बच्ची को गोद लिया था। घटना के दिन इस्लाम मजदूरी करने गया हुआ था।
बताया जा रहा है कि बच्ची ने दुकान से चॉकलेट लाने की जिद की, जिसके बाद सौतेली मां ने क्रूरता से बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

