4 बच्चों की मां की नसबंदी फेल, बोली- 5वां हुआ तो सरकार को दे दूंगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 12:13 PM (IST)

 

वाराणसीः वाराणसी-बलिया जिले के चितबड़ागांव थानाक्षेत्र के उसरौली गांव की निवासी 4 बच्चों की मां विभा ने इसी साल मार्च में नसबंदी कराई। नसबंदी के 2 महीने बाद उसे पता चला कि वह फिर 2 महीने की गर्भवती है।

अच्छेलाल राजभर की पत्नी विभा का गर्भ अब 4 माह से ऊपर का हो गया है। नसबंदी फेल होने पर गर्भवती हुई महिला के पति अच्छेलाल का कहना है कि डाक्टरों ने घोर लापरवाही की है। पहले से उसके 4 बच्चे हैं। गरीबी के चलते इनके पालन-पोषण में असमर्थ हैं।

गरीबी से जूझ रहे अच्छेलाल और उनकी पत्नी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जो 5वां बच्चा होगा उसको अपने पास नहीं रखेंगे। हम सरकार को सौगात में दे देंगे। सी.एम.ओ. साहब को बच्चा ले जाकर दे देंगे।
 

Tamanna Bhardwaj