CTET पेपर लीक मामले का आरोपी STF के हत्थे चढ़ा, प्रयागराज में चलाता था कोचिंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 04:29 PM (IST)

प्रतापगढ़: केन्‍द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का पर्चा सोशल मीडिया पर लीक करने के मुख्‍य अभियुक्‍त को उत्‍तर प्रदेश पुलिस की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (एसटीएफ) और आगरा पुलिस ने प्रतापगढ़ जेठवारा इलाके में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के बालापुर खुरदहा गांव निवासी विकास यादव प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं के खर्च निकालने के लिए कोचिंग चलाता था। बुधवार को वह अपनी बुआ गुडिय़ा को डीएलएड की परीक्षा दिलाने आया था। शहर से परीक्षा दिला कर घर पहुंचने पर एसटीएफ और आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन 31 जनवरी दिन रविवार को दो पालियों में आयोजित  किया गया था। वहीं पेपरआऊट मामले में पुलिस जांच कर रही है फिलहाल सीटीईटी की तरफ से कोई अधिकारीक बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static