STF ने दो अफीम तस्कर किए गिरफ्तार, 12 करोड़ की अफीम सहित 4 लाख 53 हजार रुपए बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 01:10 PM (IST)

शाहजहांपुर (नंद लाल): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस (Police) के हाथ एक सफलता लगी है। दरअसल, शाहजहांपुर (Shahjahanpur) स्पेशल टास्क फोर्स (special task force) लखनऊ (Lucknow) एवं एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अफीम की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गैस सिलेंडर में रख कर अफीम बेचने जा रहे थे। पुलिस को इनके पास से 12 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम और 4 लाख 53 हजार रुपए नगद और एक स्कूटी बरामद की है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 12 करोड रुपये है अफीम की कीमत
मिली जानकारी के मुताबिक, स्पेशल टास्क फोर्स लखनऊ और एसओजी शाहजहांपुर टीम के साथ संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सुरागरसी में लगी थी। तभी पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि बंडा पुवाया रोड पर भैंसी पुल के पास कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले है। इन तस्करों से बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये कीमत की बताई जा रही है। पुलिस इनके नेटवर्क में काम करने वाले तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर रही है तस्करों से पूछताछ
पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई में दो तस्करों मक्खन लाल और संजय यादव को चित्तरपुर नवदिया को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से तस्करी हेतु लाई गई गैस सिलेंडर से 12 किलो फाइन क्वालिटी की अवैध अफीम बरामद की गई है। अफीम को खरीदने हेतु लाए गए कुल 4 लाख 53 हजार रुपये नगद एवं दो स्कूटी जिनसे दोनो तस्कर आये थे बरामद की गई है। फिलहाल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर इन तस्करों से पूछताछ कर रही है।