अनूप प्रसाद और संजय की मुलाकात का CCTV फुटेज STF के हाथ लगी, आरोपियों से कर सकती है पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 06:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) पेपर लीक मामले में एसटीएफ (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में STF ने नोएडा के होटल से आरोपी राय अनूप प्रसाद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय की मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज खंगाल निकाला है। अनूप प्रसाद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय की मुलाकात 23 अक्टूबर 2021 को नोएडा के एक होटल में हुई थी। उसके बाद 26 अक्टूबर 2021 को राय अनूप प्रसाद की कंपनी को पेपर छापने का ठेका  मिला था।  बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में अनूप प्रसाद सफेद शर्ट, स्लेटी रंग की पैंट में दिखाई दे रहे है। वहीं संजय उपाध्याय पीले रंग की टी शर्ट और स्काई ब्लू जींस में सीसीटीवी कैमरे में दिखा है।  फिलहाल दोनो आरोपी पेपर लीक मामले में जेल में बंद है।  आशंका जताई जा रही है कि टेंडर से पहले की दोनों की मुलाकात की अब STF जांच करेगी। बताया जा रहा है कि आरोपीयों को रिमांड पर लेकर STF इस मामले में पूछताछ कर सकती है।
 


गौरतलब है कि 28 नवम्बर को प्रयागराज में पेपर लीक होने पर यूपीटीईटी परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। इस मामले पर गंभीर रूख अपनाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों की जल्द धरपकड़ और सख्त कारर्वाई किये जाने के निर्देश दिये हैं। उधर समाजवादी पार्टी (सपा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने घटना की भर्त्सना करते हुये इसे सरकार की विफलता करार दिया है। 

Content Writer

Ramkesh