Lucknow: STF ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, ढाई करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 08:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की है। एसटीएफ के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बल की एक टीम ने बुधवार शाम बाराबंकी से राम सनेही घाट थानाक्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास बिहार निवासी बुधन पासवान और बाराबंकी के रहने वाले मनीष यादव नामक व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके कब्जे से ढाई किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बतायी जाती है।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें-
बरेलीः शराब पीने के लिए 100 रुपये नहीं देने पर दोस्त ने की चाकू मारकर हत्या, शव रेलवे ट्रेक पर फेंका

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बुधन ने पूछताछ में बताया है कि वह बाराबंकी निवासी जावेद उर्फ तबरेज से ब्राउन शुगर लेकर बिहार के रास्ते नेपाल जाता है। सूत्रों के अनुसार बुधन ने बताया कि वह वहां उसे ऊँचे दामों पर बेचता है और वह यह काम काफी समय से कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि बुधन ने बताया कि पकड़ा गया दूसरा तस्कर मनीष यादव उसका सहयोगी है, जो मुनाफा होता है उसे दोनों आधा-आधा बाँट लेते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें-KANPUR: एक माह तक फंदे पर लटकता रहा पति का शव, मायके से लौटी पत्नी ने देखा तो मची चीख पुकार

यह भी पढ़ें-डिप्टी CM केशव मौर्य ने कसा अखिलेश पर तंज, कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं सपा मुखिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static