पुलिस भर्ती परीक्षा: STF ने पेपर साल्वर के गैंग को सरगना समेत किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 06:28 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में यूपी एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने पेपर साल्वर के गिरोह के 06 सदस्य को सरगना समेत गिरफ्तार किया है। दरअसल, आगरा के खंदौली में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के बाद आगरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आया।  

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर वाट्सएप पर लीक करने के मामले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार प्रबंधक अरुण सारस्वत समेत 6 के खिलाफ खंदौली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और छल करने की धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। खंदौली के नगला नीम स्थित बीएल महाविद्यालय का अरुण सारस्वत प्रबंधक है। महाविद्यालय पुलिस भर्ती परीक्षा का केंद्र था। अरुण पर आरोप है कि उसके कॉलेज के अंदर रहते हुए मोबाइल से पेपर का फोटो 5 लड़कों को भेजा गया था। 

एसटीएफ ने गुरुवार शाम को शक के चलते कुलदीप पुत्र सुधीर सिंह राजू पुत्र रनवीर निवासी नगला हंसराम ताल फिरोजाबाद, चन्द्रवीर पुत्र राजेन्द्र निवासी नगला करता इगलास अलीगढ़, मोनू पुत्र किशन सिंह निवासी कुरसंडा सादाबाद, अरुण पुत्र गिर्राज किशोर सारस्वत निवासी खंदौली हिरासत में लिए। पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इन अभियुक्तों के पास से रू02,46,000/- नकद, 02 कार मारूति स्विफ्ट, कार सफेद रंग नम्बर यू.पी.-80 सी.एल1030 तथा मारूति वैगन आर कार सफेद रंग नम्बर यू.पी-80 सी.ए.8674 मिली। इसके अलावा 06 अदद मोबाइल, 02 सनद, 04 छायाप्रति आई.डी प्रवेश पत्र फोटोयुक्त चस्पा बरामद किए हैं। एस.टी.एफ फील्ड इकाई, आगरा द्वारा गिरफ्तार किए गए समस्त अभियुक्तों के विरूद्व थाना खन्दौंली, आगरा में धारा-420 भादवि 66, 66ए आई.टी. एक्ट तथा 3/9 उ.प्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम-1998 पंजीकृत कराया गया है। 

Ruby