सिद्धार्थनगर में अध्यापकों की भर्ती की जांच करेगी STF

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:03 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती और गोरखपुर मंडल के बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया जिलों के प्राथमिक विद्यालयों फर्जी अभिलेखों के आधार पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जांच अब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) को सौंपी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में 2010 के बाद अब तक फर्जी अभिलेखों के आधार पर हुई सहायक अध्यापकों की भर्ती की जांच जिले स्तर पर गठित विभागीय समिति द्वारा की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में हुई भर्ती की जांच स्पेशल टास्क फोर्स को सौपे जाने के बाद जिले में भर्ती गिरोह के सरगना, बेसिक शिक्षा विभाग के एक पटल सहायक समेत 12 से अधिक फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि फर्जी शिक्षकों भर्ती मामले में सिद्धार्थनगर जिले में मिली कामयाबी के बाद अन्य जिलों में भी फर्जी शिक्षकों की भर्ती की जांच का जिम्मा जिले स्तर पर गठित समितियों के अलावा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को सौंपने का फैसला लिया गया है।

Tamanna Bhardwaj